लखनऊ। सत्ता में रहते हुए प्रदेश के किसानों को लूटने और शोषण करने वाले अखिलेश यादव अब किसानों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश का किसान ऐसे लोगों से सजग और सतर्क है। योगी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए किसान विकास और तरक्की की राह पर चल पड़ा है। अखिलेश किसानों की इस तरक्की से बौखलाहट में हैं। यह बातें शनिवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कही।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को तबाह करने वाले अखिलेश से किसानों की खुशहाली और कृषि विकास देखा नहीं जा रहा है। योगी सरकार ने चार साल में किसान, नवजवान, मजदूरों और ग्रामीणों की किस्मत बदलने का काम किया है। योगी सरकार ने यूपी में गन्ना उत्पादन की सूरत बदल दी है । राज्य सरकार ने 4 साल में 45.74 लाख गन्ना किसानों को 1 लाख 40 हजार करोड रुपये का भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए गन्ना भुगतान के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है।
बसपा सरकार में 30.00 लाख गन्ना किसानों को 52131 करोड़ करोड़ का कुल भुगतान किया गया था,जबकि सपा सरकार के पांच साल में 33.00 लाख गन्ना किसानों को 95215 करोड़ रुपये का कुल भुगतान किया गया था।
पिछली सरकारों में एक के बाद एक बंद होती चीनी मिलों को भाजपा सरकार ने न सिर्फ दोबारा शुरू कराया गया बल्कि यूपी को देश में चीनी उत्पादन में नंबर वन बना दिया । राज्य सरकार ने तीन पेराई सत्रों एवं वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 समेत यूपी में कुल 3,868 लाख टन से अधिक गन्ने की पेराई कर 427.30 लाख टन चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन किया है । वर्ष 2017-18 से 31 जनवरी, 2021 तक 54 डिस्टिलरीज के माध्यम से प्रदेश में कुल 261.72 करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन हुआ है। जो कि एक रिकार्ड है।
सपा और बसपा की सरकार में बकाया भुगतान के लिए गन्ना किसानों को दर दर भटकना पड़ता था। हालात से परेशान कई किसान गन्ना उत्पादन से तौबा कर बैठे थे। लेकिन योगी सरकार ने गन्ना मूल्य का ऐतिहासिक भुगतान कर किसानों को गन्ने की मिठास लौटा दी है।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने युवाओं के साथ छल किया। लेकिन योगी सरकार ने चार सालों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। कोरोना काल में लाखों प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया।
50 लाख किसानों को ड्रिप स्पिंकलर सिचाई योजना का लाभ दिया गया। बुंदेलखंड में किसानों के बिजली बिल के फिक्स चार्ज में 50 से 75 प्रतिशत तक छूट दी गई। प्रदेश की 27 से अधिक मंडियों को आधुनिक किसान मंडी के रूप में डेवलप किया जा रहा है। किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए 69 कृषि विज्ञान केन्द्रों के अलावा 20 अन्य कृषि विज्ञान केन्द्र निर्मित कराने का काम सरकार में हुआ। योगी सरकार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जैविक खेती के साथ बड़े पैमाने पर पौध रोपण का काम किया है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि तुष्टिकरण,भ्रष्टाचार,अपराध और बहुसंख्यकों को परेशान करने वाले अखिलेश और उनकी पार्टी के नेताओं को किए हुए पापों के बारे में सुनना भी होगा और प्रायश्चित भी करना होगा।