Home / उत्तर प्रदेश / जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल

फर्रुखाबाद : जिले के एक सीआरपीएफ जवान की अचानक गोली लगने से मौत हो गई है. इस दर्दनाक घटना के बाद से जहां पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

खुद की कार्बाइन से लगी गोली

सीआरपीएफ जवान सचिन के पिता पूर्व प्रधान जितेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की शाम श्रीनगर से खबर आयी कि गोली लगने से उनके बेटे सचिन मौत हो गई है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सचिन सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था. वह गाड़ी लेकर आया और गाड़ी से उतरते वक्त ही उसकी कार्बाइन चल गई, जिससे उसे ही गोली लग गई और ये हादसा हो गया. उनका कहना था कि मंगलवार की देर शाम तक सचिन का शव घर आने की जानकारी दी गई है.

जवान सचिन की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित पिता ने बताया कि उड़ीसा से 20 दिन पहले ही श्रीनगर में उसका तबादला हुआ था. जानकारी के अनुसार, सचिन 20 दिन पहले ही श्रीनगर जाने से पहले घर आया था. वह 2 दिन घर पर रुका था. सचिन के पिता ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. उसने बीती मई महीने में बड़े ही धूमधाम के साथ अपनी बहन की शादी की थी. सचिन अपने परिवार में सबसे बड़़ा था. उन्होंने बताया कि उनका बेटा वर्ष 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था, उसने अमेठी में ट्रेनिंग की थी. जवान सचिन यादव की करीब उम्र 26 वर्ष थी.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...