Home / उत्तर प्रदेश / अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर सात जुलाई से

अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर सात जुलाई से

लखनऊ, 06 जुलाई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर सात जुलाई से अगले आदेश तक करने का फैसला किया है। इसके अलावा 04534 अंबाला-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार रात से लखनऊ होकर सप्ताह में दो दिन किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04534 अंबाला-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर सप्ताह में दो दिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार और शनिवार को अंबाला कैंट से रात 10:20 बजे चलकर अलगे दिन लखनऊ सुबह 09:35 बजे होते हुए बरौनी स्टेशन पर रात्रि 02:15 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 04533 बरौनी-अंबाला स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होते हुए सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से सुबह 05:02 बजे चलकर लखनऊ से रात्रि 09:35 बजे होते हुए दूसरे दिन अंबाला स्टेशन पर सुबह 08:30 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा रेलवे प्रशासन 04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालनभी लखनऊ होकर सात जुलाई से करेगा। इसी तरह से वापसी में 04687 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन आठ जुलाई से लखनऊ होकर अगले आदेश तक किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...