Home / उत्तर प्रदेश / भाजपा प्रत्याशी संजय तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी को 29 मतों से किया पराजित बने ब्लाक प्रमुख

भाजपा प्रत्याशी संजय तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी को 29 मतों से किया पराजित बने ब्लाक प्रमुख

रामनगर बाराबंकी: ब्लाक प्रमुख पद पर चल रहे चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रही। आखिरकार भाजपा प्रत्याशी संजय तिवारी ने सपा प्रत्याशी को 29 मतों से पराजित कर कर दिया।दोपहर एक बजे तक 90 वोट पड़ चुकी थी। भाजपा प्रत्याशी संजय तिवारी 59 मत तो सपा प्रत्याशी राजन सिंह29 मत पाये एक औट एनबैलेट रहा। उप जिलाधिकारी राजीव शुक्ला स्वयं डटे रहें। वही क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे भी पल पल की सुरक्षा संबंधी जानकारी ले रहे थे वह स्वयं लोगों से मिलकर किसी प्रकार की दिक्कत न होने की बात पूछ रहे थे।

पसरा रहा सन्नाटा, ब्लॉक परिसर में चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा सभी गेटों पर सिर्फ पुलिस ही नजर आ रही थी।
दोनों प्रत्याशी हंसकर आये आमने-सामने, ब्लॉक परिसर  में मतदान के दौरान के दोनों प्रत्याशी आमने-सामने आ गए और दोनों लोगों ने हंसकर बात भी की कहां चुनाव अलग और संबंध अलग।रामनगर ब्लाक प्रमुख के चुनाव पर पूरे यूपी के नजर नहीं रामनगर ब्लाक प्रमुख पद के संपन्न हुए चुनाव पर पूरे यूपी के नजर रही जहां सपा से पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता अरविंद सिंह गोप की प्रतिष्ठा दांव पर लगी रही वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी की प्रतिष्ठा दांव पर थी लेकिन लेकिन आख़िरकार सपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...