बछरावां,रायबरेली: विकासखंड के प्रमुख पद पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय दउवा के पुत्र अमन दउवा का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना लगभग तय, ज्ञात हो कि अमन दउवा को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया था,नामांकन प्रक्रिया के दौरान 6 लोगों के द्वारा पर्चे खरीदे गए, परंतु दाखिले के समय केवल दो पर्चे जिसमें एक अमन दउवा तथा तथा दूसरा उनकी पत्नी का था, बाकी 4 लोगों के द्वारा पर्चा ही दाखिल नहीं किया गया, इस प्रक्रिया के चलते स्वाभाविक है कि एक पर्चा वापस हो जाएगा और अमन दउवा निर्विरोध निर्धारित तिथि को ब्लाक प्रमुख घोषित हो जाएंगे,पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमन दउवा ने कहा कि अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए, वह प्रयास करेंगे की बछरावां विकासखंड का समुचित विकास हो और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे उनका प्रयास होगा कि, बछरावां विकासखंड रायबरेली ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में एक आदर्श ब्लॉक के रूप में स्थापित हो उन्होंने पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिनके प्रयासों से आज वह प्रमुख पद पर पहुंचने के लायक बने।
Check Also
गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर ...