मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग क्लीन स्वीप की ओर बढ़ती दिख रही है. 8 जुलाई को नामांकन के दिन ही जिले के 20 में से 14 ब्लॉकों में बीजेपी के प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया. 9 जुलाई को नाम वापसी के दिन तीन और ब्लॉकों से अन्य दावेदार अपना नामांकन पत्र वापस ले लेने आए. यहां भी बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे. अब सिर्फ तीन ब्लॉकों में 10 जुलाई को मतदान होगा.
ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के तहत गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिला के दिन जिले के 14 ब्लॉकों में समाजवादी पार्टी दावेदारी ही नहीं कर सकी. कहीं प्रत्याशी ही नहीं मिले, तो कहीं प्रस्तावकों और समर्थकों के लाले पड़े रहे. सपा के अलावा कांग्रेस और बसपा तो चुनावी प्रक्रिया के शुरुआती दौर से ही परिदृश्य से गायब हैं. गोरखपुर में पर्चा दाखिला के दिन ही 20 में से 14 ब्लॉकों में बीजेपी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन से समूचा विपक्ष धराशायी नजर आया. शुक्रवार को तीन ब्लॉकों के गैर बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा पर्चा वापस लेने से बीजेपी के तीन और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस तरह जिले में 17 ब्लॉकों में बीजेपी के प्रमुख निर्वाचित हो चुके हैं. अब तीन ब्लॉकों उरुवा, बड़हलगंज और बेलघाट में शनिवार को मतदान होगा.