फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल हुए नामांकन के दौरान हुए झड़प के बाद भी नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। प्रदेश के कई जिलों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया है।
फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक में भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में झड़प हो गई थी और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद आज सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सपाइयों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की है।
सपा जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने जिला प्रशासन पर सत्ता के इसारे चुनाव कराये जाने का आरोप लगाया है। नामांकन के दौरान सपा प्रत्यासी के साथ की गई अभद्रता व पर्चा फाड़े जाने के मामले में कार्यवाही की मांग की है। साथ ही डीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष चुनाव कराया जाने की मांग की है।
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख पद के सूचना में जिस तरह से नामांकन के दौरान भाजपा के लोगों ने प्रत्यासी के साथ मारपीट व पर्चा छीनने का काम किया और बीडीसी सदस्य को जबरन ले जाना का प्रयास किया उससे साफ है कल मतदान में भाजपा के लोग कुछ भी कर सकते है और आरओ व एआरओ सत्ता के दबाव में चुनाव करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में डीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष चुनाव कराया जाने की मांग की है।