Home / खेल / विगोर कप जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में पहले दिन चमकी आशना और तृप्ति, जीते दोहरे स्वर्ण पदक

विगोर कप जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में पहले दिन चमकी आशना और तृप्ति, जीते दोहरे स्वर्ण पदक

लखनऊ। तृप्ति साहू और आशना सिद्दीकी ने विगोर कप लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 के पहले दिन अंडर-23 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन से गोल्डन डबल अपने नाम किए। इसी आयु वर्ग में शॉटपुट में सचिन सिंह और लांग जंप में आशू व अनुष्का सिंह अव्वल रहे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में आशना सिद्दीकी ने डिस्कस थ्रो में 21.85 मीटर थ्रो कर सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने शॉटपुट में 9.69 मीटर थ्रो के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की।

दूसरी ओर तृप्ति साहू ने 400 मी.में 1ः15.84 मिनट समय और 5000 मी. में 28ः42.89 मीटर समय निकालते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कियां। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन)  ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण अजय कुमार त्रिपाठी (वरिष्ठ संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन), निश्चल त्यागी (ओनर, विगोर स्पोर्ट्स कंपनी) व अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) मौजूद थे। अतिथिगण का लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण ने स्वागत किया।

स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे।

बालक अंडर-23 वर्गः  

शॉटपुट:-स्वर्णः सचिन सिंह, रजत: असलम, कांस्य: शिवम पटेल, लांग जंप:-स्वर्णः आशू, रजत: हिेमांशु यादव, कांस्य: प्रफुल्ल गुप्ता, त्रिकूद:-हिमांशु, 400 मी.दौड़ः-स्वर्णः मेधन जय, रजतः नरेंद्र गौतम, कांस्यः उमाकांत वर्मा, 800 मी.दौड़ः-स्वर्णः  युनूस शाह, रजतः गोलू कश्यप, कांस्यः आकाश मिश्रा, 10 किमी.:-स्वर्णः श्रेयांश प्रताप सिंह, रजतः अंकित गौतम, कांस्यः प्रवीण कुमार, डिस्कस थ्रोः-स्वर्णः फरमान, रजतः चिपुल, कांस्यः देवेंद्र, 5000 मी.:-स्वर्णः इस्लाम अली, रजतः प्रदीप कुमार, कांस्यः राजेंद्र सिंह

बालिका अंडर-23 वर्ग:

शॉटपुट:-स्वर्णः आशना सिद्दीकी, रजत: श्रीजा मिश्रा, कांस्य: अंशिका पांडेय, लांग जंप:-स्वर्ण: अनुष्का सिंह, रजत: ईशा जायसवाल, कांस्यः रितु भारती, त्रिकूद: शिल्पी पांडेय, 400 मी.दौड़ः-स्वर्णः तृप्ति साहू, रजतः संध्या सिंह, कांस्यः जोया, 800 मी.दौड़ः-स्वर्णः ईशा जायसवाल, रजतः जायना, कांस्यः पलक, डिस्कस थ्रोः-स्वर्णः आशना, रजतः श्रीजा मिश्रा, कांस्यः रशिका कुशवाहा, 5000 मी.:-स्वर्णः तृप्ति साहू, रजतः मुस्कान कनौजिया, कांस्यः कशिश राठौड़

बालक अंडर-14 वर्गः

शॉटपुट:-स्वर्णः ऋषिकेश, रजतः शिवधर्म, कांस्यः शुभम, लांग जंपः-स्वर्णः उदित नारायण, रजतः ऋषिकेश, कांस्यः अभिषेक श्रीवास्तव, 600 मी.ःस्वर्णः सौरभ यादव, रजतः अभिषेक प्रताप सिंह, कांस्यः पंकज प्रजापति

बालिका अंडर-14 वर्गः

लांग जंपः-स्वर्णः प्रिया मिश्रा, रजतः अंजली, कांस्यःराखी रावत, 600 मी.:-स्वर्णः मीमांसा त्रिपाठी, रजत: रूबी यादव, कांस्यः आस्था वर्मा

हाल ही में नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा था। इससे प्रेरणा लेकर लगभग 200 से 300 एथलीट इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे। यहीं नहीं भरी बारिश के बावजूद भी लोग खड़े अपने इवेंट का इंतजार करते रहे। इसमें भी सबसे ज्यादा लोगों का इंतजार था जैवलिन थ्रो के इवेंट का जो बारिश के चलते हो नहीं सकी।

 

Check Also

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बने उप्र ओलंपिक संघ के चेयरमैन, विराज सागर दास फिर बने अध्यक्ष

  EK PAHEL.IN (लखनऊ) | उत्तर प्रदेश  ओलंपिक संघ (यूपीओए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी ...