EKPAHEL.IN | आज की दौड़ती-भागती दुनियाँ में जाने-अनजाने हमारे माता-पिता व बुजुर्ग जीवन की होड़ में कहीं पीछे छूट जाते हैं। अक्सर ऐसा भी होता है कि हम अपने कार्यों में इतने मशगूल हो जाते हैं कि माता-पिता को न चाहते हुए भी पूरा समय नहीं दे पाते हैं। आज के युग में जब भी हम किसी तीर्थ स्थान या कार्यक्रमों/समारोह में जाते हैं तो अक्सर बुजुर्ग माता-पिता को घर पर इस आशय से छोड़ जाते हैं कि वह घर की/बच्चों की देखभाल करेंगे।
चरण स्पर्श, माता-पिता/बुजुर्गों को समर्पित एक कार्यक्रम था जिसमें न सिर्फ माता-पिता को सम्मानित किया गया बल्कि आने वाले समस्त श्रोता गण भी कि अपने माता-पिता के सानिध्य में रहे क्योंकि वे उनको साथ ले के आये थे। उसके बाद देश के सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ भी किया गया जो केवल माता पिता को समर्पित था।
शामिल होने वाले कवि कवित्री गण इस प्रकार थे, कलीम कैसर, डॉ अखिलेश मिश्र, नुसरत अतीक, पंकज प्रसून, क्षितिज कुमार, राजेश श्रीवास्तव, सरला अस्मा, शोभा त्रिपाठी, प्रीति, सर्वेश अस्थाना ।
कार्यक्रम में सिद्धांत मिश्र, विनोद मिश्र, आदित्य वर्मा, दीपिका चतुर्वेदी जैसे लखनऊ शहर के कई नामचीन लोगो ने इसमें हिस्सा लिया।