रत्नेश राय- वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे और ग्राउंड ज़ीरो पर उतर कर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राजघाट से एनडीआरएफ के मोटर बोट से पुराना पुल तक दौरा कर गंगा एवं वरुणा के बढ़े जल स्तर को देखा।
सीएम ने बोट द्वारा राजघाट से पुराना पुल तक दौरा कर गंगा एवं वरुणा के बढ़े जल स्तर का लिया जायज़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ सरैया क्षेत्र स्थित आलिया गार्डन में बनाए गए राहत केंद्र में शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनको सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। साथ ही भरोसा दिलाया कि इस आपदा में सरकार उनके साथ खड़ी है। और किसी भी बाढ़ प्रभावित को चिंता करने की जरुरत नहीं है। सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। सीएम ने मौके पर अधिकारियों से राहत कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली और निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेपी मेहता इंटर कॉलेज राहत केंद्र पर पहुंचे और यहां पर रह रहे 60 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मिल रहे राहत सुविधाओं बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लगभग 37 लोगों को राहत सामग्री का पैकेट एवं आलू, प्याज से भरा झोला भी बांटा ।
मुख्यमंत्री ने लगभग 37 लोगों को राहत सामग्री का पैकेट एवं आलू, प्याज से भरा झोला भी बांटा
राहत सामग्री राशन और सब्जियों की मात्रा अधिक होने पर कई बाढ़ पीड़ित लोग इसे उठा कर ले जाने में असमर्थ दिखे तो। मुख्यमंत्री ने उनकी मदद करने के भाव से पूछा की बहुत वजनी बैग है, माता कैसे जाएगा। बाढ़ पीड़ित के साथ खड़े लड़के ने उनके साथ होने की बात कहीं । और राहत सामग्री ले जाने मदद की बात कही।
बाढ़ राहत केंद्रों में आश्रय लिए बाढ़ पीड़ितों से मिलकर मुख्यमंत्री ने उनका जाना हाल।
सीएम ने जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मवेशियों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 मिनी पोर्टेबल एवं तीन बड़े फागिंग मशीन कर्मियों के ग्रुप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।