Home / उत्तर प्रदेश / चिनहट में मिला चादर से लिपटा हुआ शव

चिनहट में मिला चादर से लिपटा हुआ शव

 

एक पहल (लखनऊ)। चिनहट थानाक्षेत्र के लौलाई स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी के आस पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलोनी के सामने सड़क किनारे चादर की गठरी में एक लाश मिली।

काशीराम कॉलोनी में ही रहने वाले गौरी शंकर श्रीवास्तव जब सुबह 5 बजे उठे और घर से बाहर देखा तो उन्हें सड़क की दूसरी ओर चादर की एक गठरी दिखाई दी। जब गौरी शंकर ने उसे पास जाकर देखा तो उसमे से किसी महिला का एक हाथ बाहर निकला हुआ था। यह देखते ही उन्होंने तुरंत 112 डायल किया और पुलिस को सूचना दी।लगभग 15 मिनट में एसीपी अनूप कुमार सिंह के अलावा इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और शव के आस पास घेरा बनाकर अपनी जांच शुरू कर दी। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फेल गई और लोगों का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया था। इसी बीच कुछ लोगों ने कॉलोनी की गली में कुछ संदिग्ध वास्तुवें पड़ी होने की भी सूचना दी। पुलिस जब बताई गई जगह पर पहुंची तो पाया शव से तकरीबन 200 मीटर दूर एक झोला पड़ा है व साथ में एक पन्नी में नईं चप्पल भी पड़ी हैं।थोड़ी ही दूर पर इसी तरह की एक और पन्नी वा एक काले रंग की लावारिस पल्सर मोटरसाइकिल भी मिली जिसकी नंबर प्लेट पर यूपी 32 सीएल 9052 लिखा था। पुलिस द्वारा आशंका लगाई जा रही है कि महिला की हत्या कर यहां लाकर लाश को ठिकाने लगाया गया है।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर लोगों से जानकारी एकत्र कर ही रही थी कि इसी दौरान निशातगंज निवासी मीना रावत मौके पर पहुंची और शव की पहचान अपनी बेटी मिथिलेश श्रीवास्तव (59) के रूप में की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का विवाह काफी पहले सुशील श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से हुआ था। इन दोनों का एक बेटा भी है जो काफी समय से मुम्बई में रहता है। मिथिलेश अपने पति सुशील श्रीवास्तव से बीते 10 साल से अलग रह रही थी। अपना गुजर बसर करने के लिये मिथिलेश लोहिया अस्पताल के पास पान की दुकान लगाती थी और दुकान में ही रहती थी। उसका मायका निशातगंज में है। मृतक मिथिलेश की मां बीना रावत ने बताया कि उसको इस बात की जानकारी मिली है कि कल मिथिलेश की सहेली दुकान पर आयी थी। उसके साथ एक पुरूष भी था। जानकारी के अनुसार दोनों उसे लेकर कहीं गये थे। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश चिनहट लौलाई स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी के सामने सड़क पर गठरी में मिली।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी ने फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया जिसके बाद घटना-स्थल से नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया और पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर हाफ डाला से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। यहां कोरोना की जांच होने के बाद उसकी शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।एडीसीपी पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी ने बताया कि महिला के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं पाया गया है। नाक के पास हल्का खून का धब्बा लगा हुआ था। फॉरेंसिक टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। मृतक महिला के पति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...