Home / उत्तर प्रदेश / जिला पंचायत अध्यक्ष आरती ने शपथ ग्रहण के बाद संभाला कार्यालय

जिला पंचायत अध्यक्ष आरती ने शपथ ग्रहण के बाद संभाला कार्यालय

लखनऊ, 12 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ के जिला पंचायत सभागार में सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत ने शपथ लिया और उसके तुरंत बाद कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया और पंचायत सदस्यों के साथ परिचय बैठक कीं।

कैसरबाग स्थित पंचायत भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिला पंचायत अध्यक्ष आरती को शपथ ग्रहण कराया। उसके बाद आरती ने बारी-बारी से सभी पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायीं।

जिलाधिकारी ने अध्यक्ष सहित पंचायत सदस्यों को उनके भविष्य की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल से पुराने और बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं का भी पहुंचना हुआ। साथ ही मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री महेन्द्र सिंह, मंत्री स्वाति सिंह, विधायक सुरेश तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर ...