रायबरेली: कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वन महोत्सव का विगत 01 जुलाई को पवित्र पीपल बोधि वृक्ष का रोपण करते हुए शुभारम्भ करते हुए वन महोत्सव सप्ताह का प्रारम्भ कर दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2021 के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन पैंकेज-3 पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे, बड़ाडांड, तहसील-बल्दीराज जनपद सुल्तानपुर में व प्रदेश की राजपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा पहूज नदी, सिमरधा डैम जनपद झाँसी में किया गया।
इसके अलावा पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम जोर-सोर से मनाया गया। कुल प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इसी अवसर पर जनपद रायबरेली में जगह-जगह ब्लाक, तहसील, विद्यालयों ग्राम पंचायतों आदि जहां खुली जगहों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारीमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा द्वारा विकास खण्ड बछरावा के प्रांगण में आम के वृक्ष का रोपण करते हुए शुभारम्भ किया गया। कभी छाँव-कभी धूप हल्की बारिश सुहवाने खुशनुमा मौसम में जनपद के अन्य स्थानों पर खाली पड़े प्रांगण व उसक इर्द-गिर्द वृक्षों का रोपण किया गया।
बछरावा में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राम नरेश रावत, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, एमएलसी उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, डीएफओ बृजमोहन शुक्ला, डीडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने आम, जामुन, नीम, चिलविल, कचनार, अशोक, अर्जुन आदि वृक्षों का रोपण किया करके पानी दिया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने के साथ ही जनपद में लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण किये जाने पर सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं आदि सहित सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम समय-समय पर करते रहने व वृक्षों के संरक्षण व संवर्धन जरूरी है। इस मौके पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह वृक्षों का रोपण किया गया।
जन सहभागिता द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य राजकीय विभागों के सहयोग से ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर निरूपित माइक्रोप्लान के अनुसार चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 30 करोड़ से अधिक पौधे व जनपद में वन महोत्स्व सप्ताह के अन्तर्गत एक दिन में 38 लाख 24 हजार 600 वृक्षों के सापेक्ष 38 लाख 84 हजार 235 वृक्षों का रोपण किया गया। वन महोत्स्व सप्ताह के तहत आम, जामुन, चिलविल, कचनार आदि के वृक्षों का रोपण कर पानी दिया तथा उसकी सेल्फी भी ली। इस अवसर पर शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कर जनपद को हरा-भरा बनाकर विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रदूषण मुक्त अधिक हरा-भरा प्रदेश बनाने की सकारात्मक पहल भी गत वर्ष की भांति है।
उपमुख्यमंत्री/प्रभारी मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उमेश द्विवेदी, विधायक राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह व जनपद की नोडल अधिकारी/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन लि0 कंचन वर्मा द्वारा वृक्षारोपण करने के दौरान एवं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि पर्वो पर हमें सभी को वृक्षारोपण व संरक्षण कराना चाहिए तथा पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उपस्थित अतिथिगण, अधिकारीगण व छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की पुस्तक उत्तर प्रदेश की विकास पुस्तिका, कोविड-19 संक्रमण से बचाव के पोस्टर निःशुल्क प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की तथा आगामी दिनों में वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया गया।