एक पहल (लखनऊ)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग संयोजक ललन कुमार ने महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न गाँवों में पहुँचकर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।
ललन कुमार ने महात्मा गाँधी को याद करते हुए कहा कि : “भारत को आज़ाद कराने में महात्मा गाँधी ने एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने सत्य और अहिंसा नामक हथियारों से अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया। आज की जनरेशन WhatsApp यूनिवर्सिटी पर फैलाए जा रहे झूठ से प्रभावित है। वह आरएसएस द्वारा फैलाए गए झूठों की बातों में आसानी से आ रहे हैं। हमें उन्हें असली गाँधी से मिलवाने की ज़रूरत है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ भी ट्रेंड चला लेने से सच्चाई नहीं बदलेगी। वह गाँधी को कितना भी कोस लें उनके आकाओं को गाँधी के आगे झुकना ही होगा। गाँधी जब तक जिंदा थे सांप्रदायिक विचारधारा के खिलाफ़ थे मगर उनकी हत्या के बाद उनके विचार मरे नहीं बल्कि अमर हो गए।”
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर ग्राम पहाडपुर के व्यायामशाला ग्राउंड में रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें रामचंद्र तिवारी, राम शंकर तिवारी, रामाश्रय रावत, सुशील अग्निहोत्री, प्रभा शंकर शुक्ला, राम चरण भारती, बृजमोहन लोधी एवं गंगा को सम्मानित किया। वहाँ उपस्थित युवाओं एवं बच्चों से संवाद स्थापित किया।
ग्राम कुम्हरावां में अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। इसमें विमला अवस्थी पत्नी बृज मोहन अवस्थी (सेवानिवृत्त प्रा. वि.-सरावा), कुसुम मिश्रा पत्नी कृष्ण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत्त प्रा. वि.-कुम्हरावा), प्रेमा वाजपेयी पत्नी सुरेश वाजपेयी (सेवानिवृत्त पूर्व मा. विद्यालय-भरतपुर बरगदी), मंगलेश्वरी पत्नी अशोक कुमार मिश्र (सेवानिवृत्त पु.मा. वि.- पलिया), निर्मला मिश्रा एवं महेन्द्र प्रताप मिश्रा (सेवानिवृत्त पु.मा.वि.-उनई), विनोधा वाजपेयी पत्नी ए. के. वाजपेयी (सेवानिवृत्त प्रा. वि. – कुम्हरावा), विमला मिश्रा माता आशीष मिश्रा (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक-शुक्लनपुरवा) को सम्मानित किया।
ग्राम अकड़रिया कला में विष्णु प्रसाद वर्मा एवं लालता प्रसाद को सम्मानित किया। बगहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम सुरेश सिंह को सम्मानित किया। ग्राम करौंदी में राम शरण एवं कल्लू राम को सम्मानित किया। ग्राम बाहरगाँव में सेवानिवृत्त अध्यापक संत बख्श सिंह को सम्मानित किया। ग्राम चंदनपुर में अध्यापक लालता बक्स सिंह को सम्मानित किया। ग्राम भगवतीपुर में सेवानिवृत्त अध्यापक बंसीलाल यादव को सम्मानित किया।
ग्राम नगर चौगवाँ में रिटायर्ड अध्यापक फूलकली देवी, वंशीधर अवस्थी, श्यामलला देवी एवं रमेश चन्द्र मौर्या को सम्मानित किया।
इटौंजा में रिटायर्ड शिक्षक पुष्पलता पाण्डेय एवं जैश्वरी देवी तथा वर्तमान शिक्षक संदीप तिवारी एवं विभा तिवारी को सम्मानित किया।