एक पहल (लखनऊ)। अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डॉ0 नवनीत सहगल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के डालीबाग स्थित खादी भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने माटी कला बोर्ड के अंतर्गत लखनऊ मंडल के मूर्तिकारों में लक्ष्मी गणेश जी मूर्ति बनाने की पीओपी डाई का भी वितरण किया जिससे मूर्तिकारों के चेहरे खिल उठे।