खेल मंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, जिलाधिकारी लखनऊ व पुलिस आयुक्त द्वारा किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
लखनऊ। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा आगामी 19 अगस्त 2021 को होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली खेल प्रतिभाओ के सम्मान समारोह आयोजित होने के संबंध में इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-
1) जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दिनाक 19 अगस्त 2021 को अपरान्ह 3 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नही होगी।
2) जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में कुल 5700 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सांग के साथ कि जाएगी।
3) निरीक्षण में संज्ञान में आया कि स्टेडियम के बाहर की सड़क की मरमत की आवश्यकता है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया गया कि उक्त रोड की तत्काल मरमत कराना सुनिश्चित कराया जाए।
4) खेल मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि खिलाड़ियों व अन्य आंगतुकों के ठहरने व उनके भोजन आदि की व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित किया जाए। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
5) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत पर्याप्त व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही वाहनों की पर्किंग आदि की व्यवस्थाओ को भी सुनिश्चित किया जाए।
6) जिलाधिकारी द्वारा आयोजन कार्य में लगे सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को समय पूरा कर लिया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि स्टेडियम के अन्दर एवं बाहर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। स्टेडियम के बाहर कम से कम 20 मोबाईल टॉयलेट वैन लगाई जाए।
निरीक्षण में संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एलडीए, नगर निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।