यूपी के बलरामपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. इस मुठभेड़ में जहां बदमाश के पैर में गोली लगी तो वहीं, एक सिपाही भी चोटिल हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, अवैध असलहा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर लगी गोली
मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र का है. यहां सुबह भोर के समय कोतवाली उतरौला प्रभारी पंकज सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर जा रहे थे. मानापार बहेरिया के निकट एक बाइक पर दो लोग गुजर रहे थे, संदेह होने पर पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा.
पचास हजार का इनाम घोषित था
पकड़े गए बदमाश की पहचान नौशाद के रूप में हुई है, जो गोवध के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था और इस पर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम भी घोषित था. घायल बदमाश को पुलिस ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस ने मौके से एक बाइक, असलहा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश नौशाद के पैर में गोली लगी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गया है. बदमाश को संयुक्त जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है उसकी हालत ठीक है. उसके पास से एक बाइक, असलहा व 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.