Home / हेल्थ / कोरोना की फाइजर वैक्‍सीन लगवाने के बाद लड़की के बड़े हुए स्तन

कोरोना की फाइजर वैक्‍सीन लगवाने के बाद लड़की के बड़े हुए स्तन

ओस्‍लो। महामारी कोविड-19 से निजात पाने के एकमात्र विकल्प वैक्‍सीन को लगाने का काम दुनियाभर में जारी है ऐसे में लोगों के अंदर कई दुष्‍प्रभाव सामने देखने में आ रहे हैं। एक ऐसी ही घटना नार्वे में सामने आई है जहां पर 17 साल की लड़की एम्‍मा कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद संकट में आ गई। एम्‍मा को फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन लगने के कुछ सप्‍ताह बाद उसके स्‍तन काफी बड़े हो गए। इस बीच डॉक्‍टरों ने घबराई एम्‍मा से कहा है कि इसमें टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है। एम्‍मा ने अपने साथी टिकटॉकर्स से कहा कि कोरोना वैक्‍सीन लगने के बाद उसके ब्रा का साइज बढ़ गया है। यही नहीं इसकी वजह से मेरे ब्रेस्‍ट ऑनलाइन काफी लोकप्रिय हो गए हैं। नार्वे के स्‍थानीय प्रसारक ने बताया कि एम्‍मा ने जल्‍द ही पाया कि वह अकेली नहीं है। कई और महिलाओं के ब्रेस्‍ट वैक्‍सीन लगने के बाद काफी बड़े हो गए हैं। एम्‍मा ने कहा, ‘जब मैंने देखा कि कई और महिलाएं हैं जिन्‍हें इसी तरह का अनुभव हुआ है तब मैंने ऑनलाइन सर्च किया। मैंने पाया कि अमेरिका में इससे जुड़े कई आर्टिकल हैं।’
एक विशेषज्ञ ने बताया कि यह साइड इफेक्‍ट सूजे हुए लिम्‍फ नोड से जुड़ा हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि यह वैक्‍सीन लगवाने के बाद कोई असामान्‍य लक्षण नहीं है। नार्डलैंड हॉस्पिटल के डॉक्‍टर हेइनरिच बैकमैन ने कहा, ‘हमने पाया है कि कुछ महिलाओं में जिस तरफ सिरिंज लगाया जाता है, उस तरफ लिम्‍फ नोड काफी बड़ा हो जाता है और यह दिखाई देता है।’ उन्‍होंने कहा कि इससे महिलाएं घबराएं नहीं। नार्डलैंड ने महिलाओं को 4 सप्‍ताह तक इंतजार करने की सलाह दी। नार्वे के मेडिकल एजेंसी से जुड़े स्‍टेइनार मैडसेन ने कहा कि उनके संगठन को अभी तक ब्रेस्‍ट के बड़े होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि उन्‍होंने पुष्टि की कि यह सूजे हुए लिम्‍फ नोड्स की की वजह से ऐसा हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि 10 फीसदी वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों के लिम्‍फ नोड में सूजन आ सकती है। इससे स्तन थोड़ा बढ़ सकते हैं। इससे ऐसी महिलाओं को स्तन के आकार बड़े होने का अहसास हो सकता है।

Check Also

डा० टटोला नब्ज़ पकड़कर बता देते हैं मर्ज़

जब डॉक्टर साहब ने नाड़ी पकड़ी तो मुझे जरा भी नहीं लगा था कि वह ...