यूपी की राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम को योगी को अगले साल सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने बड़ा पलटवार किया है। रवि किशन ने कहा,’ योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं। वे ढाई घंटे आरती करने वाले सन्यासी हैं। छू के दिखाओ महाराज जी को, उनके तेज से नष्ट हो जाओगे। हैदराबाद उड़ के जाओगे। रवि किशन ने ये बात उस चुनौती का जिक्र करते हुए किया जिसमें ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को 2022 के चुनाव में सत्ता से बाहर करने की बात कही थी।
यूपी में CM योगी बनाम असदुद्दीन ओवैसी
हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी को चैलेंज करते हुए कहा था कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी को देश का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है तो भाजपा के कार्यकर्ता उसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि भाजपा 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। केंद्रीय नेतृत्व ने 300 प्लस का लक्ष्य दिया है, जिसके कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन से हासिल करेंगे।’
वहीं, ओवैसी की पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर और बाबू सिंह कुशवाहा के भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि पार्टी 100 मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।
यूपी में चुनाव से पहले ओवैसी काफी सक्रिय हैं। उन्होंने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है।
खबरें और भी हैं…