लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In UP) का कहर खत्म हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 2,76,013 कोविड सैम्पल की जांच की गई. इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही. प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 03 लाख 77 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं.
प्रदेश की दूसरी लहर नियंत्रण में
शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को दिशा-निर्देश देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन और लोगों के सहयोग से प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर नियंत्रित है. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी न्यूनतम स्तर पर है.
ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का क्रम जारी रखा जाए
शुक्रवार को 1,23,437 सैंपल आरटीपीसीआर माध्यम से टेस्ट किए गए, जिनमें से केवल 86 सैंपल में कोविड से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी प्रकार, एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी और भी कम है. सीएम ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का क्रम लगातार जारी रखा जाए.
इन जिलों में नहीं है एक भी एक्टिव केस
सीएम ने कहा कि अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती के बाद अब पीलीभीत जनपद में भी कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है. सभी संक्रमित मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं. अगले एक सप्ताह तक अगर इन जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए. टेस्ट में कोई कमी न हो.
इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
बीते 24 घंटे में 07 लाख 23 हजार 405 प्रदेशवासियों का वैक्सीनेशन हुआ. प्रदेश में इस समय टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. अब तक 03 करोड़ 68 लाख 24 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. सीएम ने टीम 9 को निर्देश देते हुए वैक्सीन की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से संवाद बनाये रखने को कहा है. इसके साथ ही गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. ऐसे में इस निःशुल्क व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए.