शिविर में नवजवानों ने किया बढ़ चढ़ कर रक्तदान
लखनऊ। जश्न -ए-आज़ादी ट्रस्ट एवं इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने आज सी एन एस ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेंट सेंटर इन्दिरा नगर मे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया।गंभीर बीमारी से पीड़ित गरीब,असहाय और लाचार जरूरतमंदों की मदद के लिए लगाए
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगो ने पहुँचकर रक्तदान किया। इस आयोजन के अतिथि डॉक्टर आर बी सिंह मेडिकल ऑफिसर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने जश्न ए आज़ादी और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के कार्यों की सराहना की। कोरोना महामारी के दृष्टिगत कार्यक्रम मे मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए।
इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यछ कुदरत उल्ला खान ने कहा कि मानवता के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर रहती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, असहाय मजबूर लोगों के लिए रक्त की अक्सर जरूरत पड़ती है उनकी मदद के लिए इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जाति- धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आए और मानव सेवा के हमारे इस देश भक्ति मिशन को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर क़ुदरत उल्ला खान,वमिक खान,मुर्तज़ा अली,जुबैर अहमद, अब्दुल वहीद,फैज़ान कुरैशी,संतराम यादव,कुलदीप पांडेय,संजय सिंह,भानू प्रताप सिंह सहित काफी लोग मौजूद थे।