Home / उत्तर प्रदेश / कंगना रनौत बनीं ODOP योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर; सीएम योगी से की भेंट

कंगना रनौत बनीं ODOP योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर; सीएम योगी से की भेंट

एक पहल (लखनऊ)। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके सरकारी आवास पर ने भेंट की। कंगना अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए लखनऊ आई हुई हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  कंगना ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर होंगी। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कंगना रनौत को ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के प्रोडक्ट्स भी भेंट में दिए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसके कैप्शन कैप्शन में उन्होंने लिखा-

“हमारी फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए अपना सहयोग देने के लिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. साथ ही मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी आगामी चुनाव के लिए बेस्ट विशेज देती हूं. मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगी कि पहले हमारे पास तपस्वी राजा श्रीराम चंद्रा जी थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ जी हैं. भगवान करे उनका (योगी जी) सामराज्य और फैले. उन्होंने मुझे वो सिक्का दिया जिसका इस्तेमाल राम जन्म भूमि में होता है.”

 

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...