कानपुरः कानपुर देहात जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के आघू कमालपुर गांव में 19 वर्षीय दलित लड़के को कथित रूप से उसकी प्रेमिका के परिवार वालों ने खुले आम लाठियों से बेरहमी से पीटा।
पुलिस ने मामले में शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है, लेकिन वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद इसका पता चला जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने युवक से उसकी जाति पूछी और यह जानने पर कि वह अनुसूचित जाति का है, उसके साथ क्रूरतम बर्ताव किया गया। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि पीड़ित की पहचान पेशे से चित्रकार सरवन संखवार के रूप में हुई है जो अपनी उच्च जाति की प्रेमिका से मिलने आघू कमालपुर गांव गया था।
एसपी ने कहा कि जब लड़की के परिवारवालों ने सरवन को देखा तो कथित तौर पर उसको पेड़ में बांधकर लाठियों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और यहां तक उसके निजी अंगों पर भी मारने लगे। अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर पुलिस ने सरवन को थाने बुलाया और उसके बयान के आधार पर लड़की के पिता संजय वर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों पर सुसंगत धाराओं तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
एएसपी ने कहा कि वायरल वीडियो के माध्यम से पहचाने गए तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है और रविवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार लोगों की पहचान मनीष विश्वकर्मा (28), शिवपाल (50) और सर्वेश पाल (40) के रूप में हुई है और सभी अकबरपुर के रहने वाले हैं।
अकबरपुर के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दलित युवक को पीटते हुए पांच और लोगों की पहचान हो गई है। सीओ ने कहा, ‘‘हम उनके ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।’’