Home / मनोरंजन / धूम धाम से मना कशिश अरोरा का बर्थडे

धूम धाम से मना कशिश अरोरा का बर्थडे

लखनऊ। लखनऊ के सबसे पॉश एरिया कहे जाने वाले गोमती नगर के एल्डिको ग्रीन्स स्थित CLUB EIFFEL जिम की जानी मानी फिटनेस ट्रेनर कशिश अरोरा का बर्थडे जिम में बड़ी धूम- धाम से मनाया गया।

आपको बता दें कि कशिश अरोरा लखनऊ के फिटनेस के दीवानों के लिए एक जाना माना नाम है । क्लाइंट की आवश्यकता अनुसार उन्हें वेट गेन व वेट लॉस कराने में इनको महारथ हासिल है।

बुधवार को केक काटकर इनके जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेट की गई और gym क्लाइंट्स को ट्रीट के रूप में प्रोटीन बर्गर दिए गए ।

इस मौके पर gym के owner हर्षवर्धन शर्मा, जिम ट्रेनर नौशाद, जिम ट्रेनर सुमित (पूरन), प्राची आर्या, देवेंद्र कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Check Also

सुपरस्टार रणबीर कपूर ने लखनऊ में किया 11-स्क्रीन वाले सबसे बड़े PVR सिनेमा हॉल का शुभारंभ

EKPAHEL.IN| लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शनी कंपनी पीवीआर लिमिटेड, आईनॉक्स ...