मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गांव में एक किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. किशोरी का बड़ा भाई हाल में एक महिला के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार की शाम को महिला के परिवार के लोग उनके घर में घुस आए और उन्होंने बेटे की हरकत का बदला लेने के लिए उनकी बेटी को अगवा कर लिया.
पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को महिला के परिवार ने बंधक बनाया हुआ है और पांच लोगों ने उसके साथ रेप किया है. स्थानीय छजलत पुलिस थाने के अधिकारी इयम सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है.
महिला अपने नौ माह के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी
वहीं दूसरी तरफ फतेहपुर शहर के हरिहरगंज के निकट एक महिला अपने नौ माह के बच्चे के साथ कथित तौर पर रेलगाड़ी के आगे कूद गई. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी है. सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि कंसपुर रेलवे स्टेशन में तैनात अवर अभियंता (जेई) उमेश कुमार पटेल की पत्नी अर्चना पटेल (30) अपने नौ माह के बेटे के साथ मंगलवार की शाम ट्रेन के आगे कूद गई. इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी. एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच में गृह कलह की बात सामने आई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.