Home / उत्तर प्रदेश / 17 जुलाई को होगी ‘लेट्स गिव होप फाउंडेशन’ की कार्यशाला

17 जुलाई को होगी ‘लेट्स गिव होप फाउंडेशन’ की कार्यशाला

लखनऊ। इस शनिवार (17 जुलाई) को ‘लेट्स गिव होप फाउंडेशन‘ की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को संगठित कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है व इन युवाओं के अंदर रोजगार परख कौशल का भी विकास हो यह सुनिश्चित करना है ।

सोशल इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को सामाजिक कार्यो जैसे शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण इत्यादि कार्यो से जोड़ा जाता है वर्तमान में इन्हें प्रेरणा साथी के रूप में प्राथमिक विद्यालयों से भी जोड़ा जा रहा है ।

जहाँ वह कम्यूनिटी में जाकर बच्चों को शिक्षित करेंगे। इस वर्क शॉप में रोजगार परख कौशल जैसे पेंटिंग, सिलाई, फोटोग्राफी, हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग, ऑफिस असिस्टेंट इत्यादि भी सिखाया जाएगा।इसके लिये उस विषय के अनुभवी व्यक्तियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस वर्कशॉप में प्रीति, शालिनी , अंकिता, अर्सलान, संतोष, अभिषेक, हिमांशु, रोहित, शुभम और लीड इंटर्न्स कीर्ति , अनीता , वंशिता , ममता , मुस्कान के अलावा अन्य 15 इंटर्न्स हिस्सा ले रहे हैं।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...