Home / उत्तर प्रदेश / महेश इंफ्राकॉन Pvt Ltd ने लगाया मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन कैम्प

महेश इंफ्राकॉन Pvt Ltd ने लगाया मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन कैम्प

एक पहल (लखनऊ)। लखनऊ की जानी मानी भवन निर्माण कंपनी महेश इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक महेश चंद्र अग्रवाल ने गोमतीनगर स्थित विश्वास खंड 2 में अपने ऑफिस प्रांगण में आम जनता के लिए कोविड-19 फ्री वेक्सिन कैम्प लगवाया। कैम्प में भारी तादाद में लोगों ने उपस्थित हो कर इस फ्री सेवा का फायदा उठाया और वैक्सीन लगवाई।

इस मौके पर 76 वर्षीय महेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि अपने जीवन काल में उन्होने ऐसी वैश्विक माहामारी नहीं देखी और इस माहामारी से लड़ने में जो थोड़ा योगदान उन से संभव हुआ उन्होने करा, भविष्य में भी समाज के प्रति अपनी इस सेवा को वह आगे बढ़ाते रहेंगे।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य था जिससे की लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के चक्कर में न पड़ना पड़े। वैक्सीनेशन कैम्प में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा की वजह से किसी को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...