Home / उत्तर प्रदेश / प्रेस फोटोग्राफरों को मिला ठिकाना: मंत्री बृजेश पाठक व मेयर ने किया उद्घाटन

प्रेस फोटोग्राफरों को मिला ठिकाना: मंत्री बृजेश पाठक व मेयर ने किया उद्घाटन

लखनऊ। चाहे शरीर जला देने वाली चिलचिलाती धूप और गर्मी हो या हाड़ कंपा देने वाली ठंड। चाहे अच्छी खासी रोड को पानी से लबालब तलाब बना देने वाली बरसात हो या लाठीचार्ज। इन सभी परिस्थितियों से जनता को वाकिफ कराने और हकीकत सबके सामने लाने का काम एक प्रेस फोटोग्राफर ही करता है।

हालात चाहे जैसे भी हों, असल हकीकत को कैमरा में कैद करने के लिए एक प्रेस फोटोग्राफर को ऑफिस में आरामदायक कुर्सी पर बैठने का सुख नहीं मिलता क्योंकि उसको हर वक्त फील्ड पर ही रहना पड़ता है और हर परिस्थिति में घटना का सजीव फोटो निकालना होता है। लेकिन TYPA (द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन) ने लखनऊ के फोटोग्राफरों के लिए एक बैठक स्थल बनाकर ये काम काफी हद तक आसान कर दिया। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर ही प्रेस फोटोग्राफरों के बैठने से लेकर पानी पीने, आराम करने वा इंटरनेट तक की सुविधा से लैस एक बैठक स्थल का शुभारंभ किया गया है।

शनिवार को लखनऊ नगर निगम द्वारा निर्मित ‘प्रेस फोटोग्राफर बैठक स्थल’ का उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के न्याय एवं विधि मंत्री ब्रजेश पाठक और मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं। महापौर संयुक्ता भाटिया ने रिबन काटकर बैठक स्थल को छायाकारों के नाम किया।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि ‘मैं इस बात से बहुत ख़ुश हूं कि मेरे बंधुओं को लखनऊ नगर निगम के द्वारा एक आसरा मिल गया है। छायाकार बंधु पूरे दिन शहर के अलग-अलग कोने में जाकर कवरेज करते हैं और शहर के हालातों से हमें रूबरू कराते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘इन लोगों का काम बहुत मेहनत व संघर्ष वाला है, इसलिए हमने अपने सभी छायाकार बंधुओं के लिए इस स्थान का निर्माण संपन्न करवाया।’ महापौर ने कहा कि ‘मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) ने मुझे उद्घाटन करने का अवसर प्रदान किया।’

वहीं, इस उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन’ (टाइपा) के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी दिया। साथ ही, उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘मुझे इस उद्घाटन समारोह में आकर इतना अच्छा लग रहा है, जिसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं। सभी छायाकारों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। सभी लोग इतनी मेहनत करते हैं, इतना काम करते हैं, जिसका कोई जवाब नहीं। मुझे यहां पर आकर महसूस हो रहा है, जैसे अपने परिवार के सदस्यों के बीच ही बैठा हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘सभी मीडियाकर्मी दिन-रात-गर्मी-जाड़ा-बरसात अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं। इनके जज़्बे व हौसले को मैं सलाम करता हूं। साथ ही, मैं इन सभी लोगों की कर्तव्यनिष्ठता का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘मैं द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हृदय से बधाई देता हूं। आप सभी अपने कार्य में सफलता हासिल करें।’

इस मौके पर द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) के सभी सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ छायाकारों में मनोज छाबड़ा, प्रदीप शाह, विनय पांडेय, सुशील सहाय, संदीप रस्तोगी, मनमोहन शर्मा, अजय सिंह, जगदीश यादव, राम बहादुर थापा, शैलेष गुप्ता, स्वपन पाल, पवन कुमार, शुभांकर चक्रवर्ती, पंकज ओहरी, महेंद्र पांडेय, एरिक थॉमसन नंद कुमार, फूलचंद, राजकुमार, हेमंत, एसएम पारी व वरिष्ठ पत्रकारों में ज्ञानेंद्र शुक्ला, संतोष शर्मा सहित तमाम पत्रकार एवं छायाकार उपस्थित रहे।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...