अयोध्या: अयोध्या में दो सप्ताह तक चलने वाले वन महोत्सव पखवारे के तहत आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर के सुंदरीकरण के लिए सड़क व पार्कों के चारों तरफ कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा रंग-बिरंगे फूलों के पौध रोपण किया गया तथा कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि परिसर सुंदरीकरण के साथ साथ, वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक प्रवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला यह कार्य है।
पौधों के संरक्षण एवं वन महोत्सव पखवारे में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित 5000 वृक्षों का वृक्षारोपण निर्धारित समय में पूर्ण कर लिये जाने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार को निर्देशित किया। परिसर सुंदरीकरण के दौरान बॉटल ब्रश , लाल कनेर, पीला कनेर, मोलसरी, गुड़हल आदि के पौधे लगाए गए। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने कहा कि पौधे हमारे लिए जीवन रक्षक है । पौधे लगाने के साथ-साथ इनका देखभाल करना भी अति आवश्यक है। उक्त अवसर पर उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ ओ पी राव , डॉ भानु प्रताप सहित कई लोग मौजूद रहे।