Home / उत्तर प्रदेश / जैवलिन थ्रो सहित अन्य स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जैवलिन थ्रो सहित अन्य स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

लखनऊ। विगोर कप जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुई एथलेटिक्स चैंपियपनशिप के अंतिम दिन जैवलिन थ्रो में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों पर सबकी नजर रही। इसमें पुरुष वर्ग में अवनीश शुक्ला (42.18 मीटर), अंडर-16 बालिका में प्रशस्ति गुप्ता (21.35 मीटर), अंडर-16 बालक में दिलीप राजपूत (39.89 मीटर), अंडर-23 बालक में  अपर्ण सिंह (51.38 मीटर), अंडर-23 बालिका में अश्मिता सिंह (25.07 मीटर) पहले स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो के विभिन्न वर्गो में कुल 75 एथलीटों ने भाग लिया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरूष वर्ग में आर्यमान द्विवेदी, महिला वर्ग में गुड़िया, अंडर-23 बालक वर्ग में शिवम सिंह, अंडर-23 बालिका वर्ग में शैली श्रीवास्तव, अंडर-16 बालक वर्ग में हर्ष कुमार, अंडर-16 बालिका वर्ग में प्रशस्ति गुप्ता, अंडर-14 बालक वर्ग में सौरभ यादव, अंडर-14 बालिका वर्ग में मीमांशा त्रिपाठी चुने गए।

पुरूष वर्ग में आर्यमान द्विवेदी व महिला वर्ग में गुड़िया ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते।  गुड़िया ने पहले महिला 400 मीटर में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतां। इसके बाद गुड़िया ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते हुए फर्राटा चैंपियन बनी। दूसरी ओर पुरूष वर्ग में आर्यमान द्विवेदी ने 100 मीटर दौड़ में सबसे तेज फर्राटा भरते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद पुरूष 200 मीटर दौड़ में आर्यमान द्विवेदी ने स्वर्ण पदक जीता।

आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपलोकायुक्त श्री डीके सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, निश्चल त्यागी (ओनर, विगोर स्पोर्ट्स कंपनी), लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस बिंद्रा व राष्ट्रीय रेफरी नुपूर सिंह भी मौजूद थे। अंत में लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे-

पुरुष 400 मीटरः-स्वर्णः मो.फाजिल,

महिला 400 मीटरः-स्वर्णः गुड़िया, रजत: सिमन पाल

पुरुष 200 मीटरः-स्वर्णः आर्यमान द्विवेदी, रजत: कार्तिकेय सिंह, कांस्यः रवि कुमार

पुरुष  100 मीटरः-स्वर्णः आर्यमान द्विवेदी, रजतः कार्तिकेय सिंह, कांस्य: मो.फजल

महिला 100 मीटरः-स्वर्णः गुड़िया, रजतः साहिब खान, कांस्यः श्वेता कश्यप,

पुरूष 5000 मीटरः-स्वर्णः अंकित, रजतः भूपिंदर सिंह, कांस्यः राहुल आनंद,

पुरुष  जैवलिन थ्रोः-स्वर्णः अवनीश शुक्ला, रजतः अंजनी गुप्ता, कांस्यः सूर्य प्रकाश

पुरुष त्रिकूदः-स्वर्णः शिखर सिंह, रजतः विकास सिंह

महिला 200 मीटरः-स्वर्णः साहिबा खान,

महिला 5000 मीटरः-स्वर्णः सुभाषिनी कश्यप, रजतः श्वेता

महिला डिस्कस थ्रोः-स्वर्ण: सेजल बनौधा, रजतः विदुशी, कांस्यः प्रिया सैनी,

महिला हैमर थ्रोः-स्वर्णः अंशिका पांडेय, रजतः जोया, कांस्यः रसिका

अंडर-16 बालक लंबी कूदः-स्वर्णः अरिन सिंह, रजतः यश कुमार, कांस्यः शिखर सिंह

अंडर-16 बालिका लंबी कूदः-स्वर्णः पलक, रजतः रागिनी द्विवेदी, कांस्यः सोनिया साहनी,

अंडर-16 बालक शॅाटपुटः-स्वर्णः सिद्धार्थ सिंह, रजतः दुर्गेश कुमार, कांस्यः सुयश मिश्रा,

अंडर-16 बालिका शॉटपुटः-स्वर्णः नेहा शुक्ला, रजतः रागिनी रावत, कांस्यः बेबी यादव,

अंडर-16 बालक 800 मीटरः-स्वर्णः रजनीश कुमार, रजतः अभिषेक यादव, कांस्यः शिवम मिश्रा

अंडर-16 बालिका 800 मीटरः-स्वर्णः अंशु, रजतः एलीना राय, कांस्यः गायत्री शुक्ला

अंडर-16़ बालिका 300 मीटरः-स्वर्णः तनप्रीत गौड़, रजतः अंशू दुबे, कांस्यः गायत्री शुक्ला,

अंडर-16 बालक 300 मीटरः-स्वर्णः हर्ष कुमार, रजतः विशाल यादव, कांस्यः मनीष निषाद,

अंडर-16 बालिका जैवलिन थ्रोः-स्वर्णः प्रशस्ति गुप्ता, रजतः स्मृति पटेल, कांस्यः‘ नेहा शुक्ला,

अंडर-16 बालक जैवलिन थ्रोः-स्वर्णः दिलीप राजपूत, रजतः शिवा रावत, कांस्यः दीपांशु

अंडर-16 बालक 2000 मीटरः-स्वर्णः रजनीश कुमार, रजतः दीपांशु, कांस्यः‘ अभिषेक यादव

अंडर-14 बालक 60 मीटरः-स्वर्णः आकाश कुमार राव, रजतः उदित नारायण, कांस्यः मंत्रेश पांडेय

अंडर-14 बालिका 60 मीटरः-स्वर्णः मीमांशा त्रिपाठी, रजतः प्रिया मिश्रा, कांस्यः लक्षिता

अंडर-23 बालक जैवलिन थ्रोः-स्वर्णः अपर्ण सिंह, रजतः रूद्रांश मिश्रा, कांस्यः देवेंद्र पांडेय

अंडर-23 बालिका जैवलिन थ्रोः- स्वर्णः अश्मिता सिंह, रजतः पूर्णिमा, कांस्यः जोया

अंडर-23 बालिका 100 मीटरः-स्वर्णः शैली श्रीवास्तव, रजतः स्मृति पाठक, कांस्यः कशिश श्रीवास्तव

अंडर-23 बालक 100 मीटरः-स्वर्णः शिवम सिंह, रजतः निखिल आनंद ओझा, कांस्यः सैयद मुस्तफा

अंडर-16 बालिका 100 मीटरः-स्वर्णः रूखसार, रजतः रागिनी रावत, कांस्यः अलीना राय,

अंडर-16 बालक 100 मीटरः-स्वर्णः हर्ष कुमार, रजतः यश कुमार, कांस्यः विशाल दुबे

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...