मूर्तरूप ले चुकी 744.02 करोड़ की संभावित योजना का करेंगे लोकार्पण, 838.91 करोड़ की योजनाओं शिलान्यास करेंगे
वाराणसी। विकास के रथ पर सवार वाराणसी की सूरत अब बदलने लगी है। विकास के रथ को तेज गति दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, जिनके निर्देशन और निगरानी में काशी विकास के कई नए आयाम छू रहा है। शहर की बुनियादी सुविधाएं सुधर रही हैं। रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। यातायात के लिए रोड,रिंग रोड, और कई आरओबी बन रहे हैं,पार्किंग की सुविधा, पर्यटन उधोग, अन्य उधोगो के लिए अवसर श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे अनेकों काम से शहर का कायाकल्प हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई की प्रस्तावित यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री कऱीब 744.02 करोड़ की पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 838.91 करोड़ की योजनाओं शिलान्यास करेंगे। भारत जापान मैत्री का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण होगा। इस मौके पर जापान के प्रतिनिधि मौज़ूद रहने की सम्भावना है। रुद्राक्ष के उद्घाटन पर जापान के प्रधानमंत्री का ऑडियो विजुअल सन्देश सुनाए जाने की भी सम्भावना है। शिव लिंग के आकार रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान के मदद से बना है जिसकी लागत 186 करोड़ है। रुद्राक्ष को भारतीय और जापानी शैली में सजाया जाएगा। इसके लिए जापानी फूल,जापानी हांथ के पंखे, जैपनीज़ बम्बू आदि का प्रयोग किया जाना है। केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (सिपेट) का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (सीएसटीसी) का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 40.10 करोड़ है। सीएसटीसी के बनने से पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के उद्घाटन से अब पूर्वांचल के लोगों को चेन्नई और दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा,सस्ते में वाराणसी में ही इलाज हो पाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को भी मजबूत करने के लिए पीएम मोदी एमसीएच समेत कई योजनाओ का भी उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद बनारस में रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए।
इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज़ और रो-रो का उद्घाटन होगा। काशी की कला और संस्कृति को देखने के लिए कल्चरल अपलिफ्टमेंट के तहत शहर में लगे 6 एलईडी टीवी का, घाटों की जानकारी देने वाले कई तरह के साइनेज का उद्घाटन भी होना है। पेयजल और स्वास्थ्य सम्बंधित कई योजना भी सम्मलित हैं। वहीं वाराणसी को जाम से निजात दिलाने के लिए पीएम मोदी गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग व आशापुर आरओबी का भी लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण होने वाली प्रमुख संभावित योजनाएं –