यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में बीजेपी के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. बीती रात को निर्दलीय प्रत्याशी सुधा सिंह के ईंट भट्टे पर बने आवास में सिराथू सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक छापेमारी की. भीतर से दरवाजा बंद होने पर तोड़ डाला. आरोप है कि, पुलिस ने कई बीडीसी सदस्यों पर जमकर लाठियां भांजी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद लगभग 20 सदस्यों को पुलिस गाड़ी में भरकर सैनी कोतवाली लेकर चली आई.
समर्थकों समेत कोतवाली का घेराव किया
जानकारी मिलते ही प्रत्याशी के पति पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप पटेल भी तमाम समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच कर घेराव किया. सदस्यों को न छोड़ने पर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं जानकारी मिलते ही सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल भी कोतवाली पहुंच गए. दबाव बढ़ता देख पुलिस बैक फुट पर आ गई. 18 सदस्यों को रात में ही सुपुर्दगी में छोड़ दिया गया, लेकिन दो सदस्यों को नहीं छोड़ा गया. ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के पति ने बताया कि मुकदमा एवं पुलिसिया तांडव से बचने के लिए वह पर्चा वापस ले रहे हैं. मामले में एसपी राधेश्याम ने बताया कि, ईंट भट्टे पर बीडीसी सदस्यों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस वहां गई थी. बीडीसी सदस्यों को पुलिस कोतवाली लेकर चली. उन्होंने मारपीट जैसी घटना पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
पुलिस प्रशासन ने अपहरण का झूठा आरोप लगाया
सिराथू के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सुधा सिंह के पति दिलीप पटेल ने ईंट-भट्टे पर नामांकन के बाद तमाम बीडीसी सदस्यों को रखा था. बीती रात को सभी सदस्य भोजन करने के बाद लेटे थे. दिलीप पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि अपने प्रत्याशी को निर्विरोध जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बीडीसी सदस्यों के झूठे अपहरण का आरोप लगाकर ईंट भट्ठा में बने आवास पर धावा बोल दिया, और जमकर तांडव किया. पुलिस ने बीडीसी सदस्यों की जमकर पिटाई की, उनके सिर पर लाठी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद अभी को कोतवाली लेकर चले आये. आरोप है कि दो सदस्यों को विपक्ष को सौंपने के बाद, सभी को छोड़ दिया गया. हम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्यशी को निर्विरोध जिताओ.
डिप्टी सीएम के भाई पर गंभीर आरोप लगाए
प्रत्यशी के पति दिलीप पटेल ने डिप्टी सीएम के भाई पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि, अपने राजनीतिक जीवन मे हमने पहली बार इतना तांडव देखा है, आगे और भी तांडव होगा , हम जेल न जाये इस लिये हमने फैसला लिया है कि हम पर्चा वापस ले लेगे. यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये अच्छी बात नहीं है.