लखनऊ। ड्रीम मैंगोज़ के माध्यम से लखनऊ के साहित्यकार राजीव यादव के प्रथम कहानी संग्रह “रेंगती आवाज़ें” का विमोचन हुआ। ड्रीम मैंगोज़ की निदेशक दीपिका चतुर्वेदी के निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफल विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री मुकेश बहादुर सिंह, इति श्री मिश्रा, अक्षत थापा ,आदित्य वर्मा, अपर्णा मिश्रा, सलोनी केसरवानी, नबाब मसूद अब्दुला आदि लोग उपस्थित रहे।
एडीएम ट्रांस गोमती, विश्व हुशन मिश्रा जो खुद एक बहुत ही सफल साहित्यकार है जिनकी पुस्तक “मैंने अनुभव से सीखा है” बहुत चर्चित रही , ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।