Home / उत्तर प्रदेश / उत्तरप्रदेश में जीवनरक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों का घोटाला

उत्तरप्रदेश में जीवनरक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों का घोटाला

प्रयागराज: आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डाँ अल्ताफ अहमद और नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस गिरजाघर के पास उत्तर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, जिसमे कहा जा रहा है कि इससे बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे, इसी लिए उत्तर प्रदेश शासन ने अपने अस्पतालों को तैयार करने के लिए उपकरणों की खरीदारी की । जिला अध्यक्ष ने कहा इन तैयारियों की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया है, जिसके दस्तावेज चीख चीख कर ये बताते हैं, कि इसमे शीर्ष स्तर के अधिकारी सीधे तौर पर शामिल है। प्रभारी विवेक सिंह ने कहा यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवनरक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं, लेकिन प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर या बिडिंग की बाध्यता खत्म करके चहेती कम्पनियों से खरीद का इशारा किया गया है ।

इस आदेश के जरिये इन उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है । आम आदमी पार्टी के पास मौजूद कागज़ात ये बता रहे हैं कि एक ब्लैकलिस्टेड कम्पनी से जो वेंटीलेटर यहां 17 लाख से 22 लाख तक के खरीदे जा रहे हैं, उसी मॉडल के वेंटिलेटर को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 11लाख में खरीद रही है, यानि कि स्पष्ट रूप से बच्चों की जान बचाने के उपकरणों की खरीद में शर्मनाक घोटाला किया जा रहा है । महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिंह मो नसीम सर्वेश यादव इशराक हासमी सुल्ताना हनीफ महिला अभिलाषा कौशल दीपक केसरवानी इंतेखाब हैदर जाहिर अब्बास रमाकांत कश्यप चक्रधारी तिवारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा पल्लवी मालवीय रवेंद्र पांडे आदि साथी उपस्थित रहे।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...