Home / उत्तर प्रदेश / नाका गुरुद्वारा में सेवादारों का सम्मान

नाका गुरुद्वारा में सेवादारों का सम्मान

ज़ाहिद अख्तर | लखनऊ। गुरू ग्रंथ साहिब में लिखा “जो आप कर्म करेंगे वही आपके साथ रहेगा, यह अवसर मनुष्य को हर बार नहीं मिलता।” इसी उद्देश्य को जीते हुए शुक्रवार को श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित 51वे वार्षिक समागम को सफल बनाने में जिन निष्काम सेवा सोसायटियों तथा सेवकों ने योगदान दिया उन्हें गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्तिथ कार्यालय में सरोपा देकर सम्मानित किया गया। जनमानस सेवा भाव को सर्वोपरि मानने वाले सिक्ख समुदाय द्वारा सिख सेवा जत्था, सिख यंगमैन एसोसिएशन, अमृत सेवक जत्था, दशमेश सेवा सेवा सोसायटी, यूथ खालसा एसोसिएशन, नरूला परिवार, खालसा साइकिल, पोपली लाइव 1313, अमृतपाल सिंह और रंजीत खालसा आदि ने अभूतपूर्व सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सोसायटी के मुख्य सेवादार हरमिंदर सिंह मिंदी ने गुरु ग्रंथ साहिब की हुजूरी में संगत की खुशियां प्राप्त की।

संस्था के चेयरमैन तथा समाजसेवी कृपाल सिंह एबट ने इस मौके पर बताया कि प्रभू कृपा से दरबार साहिब से आए हुजूरी रागी भाई दविंदर सिंह जी ने अपनी रसना से अमृतमयी गुरुवाणी गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अलवर वाले डा. हरबन सिंह ने अपनी ओजसवी वाणी से वहां उपस्थित सेवादारों तथा श्रोताओं के मन में छाए अंधकार को दूर कर गुरुवाणी का अर्थ समझते हुए प्रकाशमान किया।

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...