“समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर)” ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में समर्थन की घोषणा की

समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर), उप्र के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने समर्थन की बात करते हुए यह कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही सांप्रदायिक पूंजीवादी तानाशाही की निरंकुश शक्तियों पर अंकुश लगा सकती है, इसलिए समान विचारधारा और वैचारिक दृष्टिकोण की निकटता को ध्यान में रखते हुए समर्थन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने घोसी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह का समर्थन करने की भी अपील की है।