Home / उत्तर प्रदेश / शाहजहांपुर में STF की छापेमारी, नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, उत्तराखंड में हो रही थी सप्लाई

शाहजहांपुर में STF की छापेमारी, नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, उत्तराखंड में हो रही थी सप्लाई

शाहजहांपुर:  यूपी की बरेली स्पेशल टास्क फोर्स ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ (STF) को मौके से कई ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के खाली बैग मिले हैं. मौके से नकली सीमेंट से भरे दो ट्रक भी पकड़े गए हैं. फिलहाल पुलिस ने सीमेंट फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

भारी तादाद में नकली सीमेंट बरामद 
दरअसल एसटीएफ ने सोमवार की शाम लगभग 8 बजे कांट थाना क्षेत्र के जमौर इंडस्ट्रियल एरिया में ऋषिकेश सीमेंट कंपनी पर छापा मारा, जहां भारी तादाद में नकली सीमेंट बरामद हुआ. मौके पर कई ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों की खाली बोरियां बरामद हुईं, जिनमें नकली सीमेंट भरकर उन्हें उत्तराखंड में बेचा जा रहा था. एसटीएफ को मौके पर दो ट्रकों में लगा सीमेंट भी बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

हिरासत में दो लोग, पूछताछ जारी
एसटीएफ की छापेमारी की खबर के बाद मौके पर एसओजी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे, जहां उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी. एसटीएफ ने मौके से ही सीमेंट फैक्ट्री मालिक विक्रम तनेजा समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि छापेमारी बरेली एसटीएफ द्वारा की गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...