Home / उत्तर प्रदेश /  ” कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर चल रहा ‘लोकतंत्र का चीरहरण”

 ” कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर चल रहा ‘लोकतंत्र का चीरहरण”

उत्तर प्रदेश में जिला ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान गुरूवार को हुई भारी हिंसा और पुलिस लाठीचार्ज पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लिया. प्रियंका ने केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र का चीरहरण तक करार दिया.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कि यूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने कितनी जगह बमबाजी, गोलीबारी और पत्थरबाजी की. कितने लोगों का पर्चा लूटा, कितने पत्रकारों को पीटा और कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की. कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर, लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है.

गौरतलब है कि यूपी में कई जगहों पर दो गुटों के बीच भारी हंगामा और हाथापाई हुई है. गोरखपुर में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ. शाहपुर इलाके के चरगावां ब्लॉक पर नामाकंन करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी वंदना सिंह और उनके समर्थकों पर पहले से मौजूद भीड़ ने हमला बोल दिया. भीड़ ने प्रत्याशी समर्थकों के साथ मारपीट की. करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी तोड़ दिया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा.

बुलंदशहर के सियाना में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान दो गुटों में हाथापाई हो गई. सियाना की सीओ ने बताया, “दो पक्ष एकसाथ नामांकन के लिए आए. उनके समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. मामले को शांत करवा दिया गया. दोनों पक्षों के बीच किसी मुद्दे को लेकर टकराव नहीं था.”

बस्ती के गौर ब्लॉक में नामांकन के दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा. आरोप है कि पुलिस की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. यहां से बीजेपी के जटा शंकर शुक्ला चुनाव के मैदान में है. विरोध में महेश सिंह लड़ रहे हैं.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...