Home / उत्तर प्रदेश / पति ने पत्नी की गड़ासे से काटकर हत्या की, खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

पति ने पत्नी की गड़ासे से काटकर हत्या की, खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

गोंडा: गोंडा से दर्दनाक खबर सामने आई है. सोमवार सुबह-सुबह पति-पत्नी के मामूली से विवाद ने दोनों की जान ले ली. पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब घर के अंदर खून से लथपथ बहू की लाश देखी, उसके बाद बेटे को ढूंढना शुरू किया तो बेटे का शव रेल की पटरियों के किनारे मिला. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और सघन जांच में जुटी हुई है.

गड़ासे से की पत्नी की निर्मम हत्या

घटना थाना कटरा बाजार के मझौवा के धोबिन पुरवा गांव की है, जहां पर सिपाही लाल कनौजिया ने अपनी पत्नी माधुरी की गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या के बाद खुद ट्रेन के आगे कूद गया और जान दे दी. इस घटना के पीछे साधारण सा विवाद माना जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

पुलिस का बयान-पति मानसिक रूप से विक्षिप्त था

शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने बताया कि, सिपहिलाल ने अपनी पत्नी माधुरी की गड़ासे से निर्मम हत्या करने के बाद खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली और जो पति था वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका इलाज भी चल रहा था. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...