Home / उत्तर प्रदेश / जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य शपथ लेंगे

जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य शपथ लेंगे

उन्नाव-
आज जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम निराला प्रेक्षागृह में होगा। चुनाव संपन्न होने के बाद शासन के आदेश पर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक भी होगी। । जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्यों को निराला प्रेक्षागृह में शपथ दिलाई जाएगी। पहले डीएम अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। फिर अध्यक्ष सदस्यों को शपथ ग्रहण कराएंगी। एएमए ने बताया कि इसके बाद जिला पंचायत की पहली बैठक भी होगी।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...