Home / उत्तर प्रदेश / चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ी गिरफ्तार

चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ी गिरफ्तार

शाहजहांपुर यूपी: खुटार पुलिस ने चोर सहित चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। जयशंकर सिंह थाना खुटार अध्यक्ष, उ0 नि0 राजेश कुमार सिंह आदि पुलिस टीम ने या मो0 को चोरी के ट्यूबवेल के पंखे के साथ किया गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ी राजेश कुमार,सरताज, राम भरोसे को किया गिरफ्तार जिनकी कबाड़ी की दुकानों से चोरी किए गए तीन ट्यूबेल के पंख पानी के पंखे बरामद हुए जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा

Check Also

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर ...