पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया है। मकान में कितने लोग छिपे हैं, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में UP ATS सर्च ऑपरेशन चला रही है। यहां ATS को एक गैराज में अलकायदा के दो आतंकी के छिपे होने का इनपुट मिला है। ATS ने गैराज मकान के आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है।
ATS अफसरों के मुताबिक ऑपेरशन खत्म होने के बाद दी ही कुछ बोला जा सकता है। कुछ संदिग्ध लोगों के यहां होने के इनपुट मिले थे। सूत्रों के मुताबिक दो संदिग्ध युवकों टीम पूछताछ कर रही है। बम बनाने के सामान मिलने की भी सूचना है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है।
खबर अपडेट हो रही है………
खबरें और भी हैं…