Home / उत्तर प्रदेश / UP: कोर्ट में सरेंडर करने को तैयार मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा! गिरफ्तारी के डर के बीच दायर की आत्मसमर्पण की अर्जी

UP: कोर्ट में सरेंडर करने को तैयार मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा! गिरफ्तारी के डर के बीच दायर की आत्मसमर्पण की अर्जी

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने सरेंडर के लिए कोर्ट में अर्जी (Tabrez Rana Surrender Plea) दायर की है. तबरेज पर खुद के ऊपर फायरिंग करवाने (Firing Case) का आरोप है. मंगलवार को पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनका गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए अर्जी दायक की थी. अब तबरेज कोर्ट में सरेंडर करना चाहते हैं.

हालांकि तबरेज के खुद पर फायरिंग मामले में अब तक रायबरेली पुलिस (UP Police) कोई सुराग नहीं जुटा सकी है. खुद पर हमला करवाने के आरोपों के बाद तबरेज राणा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच उनके वकील ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दायर की है.

कोर्ट में सरेंडर करने को तैयार तबरेज राणा

तबरेज पर फायरिंग के मामले में रायबरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि जांच के बाद सामने आया है कि मुनव्वर राना के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी. पुलिस इसे संपत्ति विवाद का मामला बता रही है. वहीं TV9 से बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा था कि उन्हें पुलिस की जांच से आपत्ति नहीं है, वे आएं और जांच करें. लेकिन उनके साथ आतंकवादी या उग्रवादी जैसा सलूक न किया जाए.

मुनव्वर राणा ने कहा कि तबरेज ने गोली चलवाई या नहीं इस बारे में पुलिस जांच करे लेकिन आधी रात को उनके घर बिना सर्च वारंट के गुंडों जैसा व्यवहार करना, महिलाओं-बच्चों से फोन छीन कर अभद्रता करना एकदम गलत है. रायबरेली के जो लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं वे उनके ही टुकड़ों पर पलते थे.

बाइक सवारों ने तबरेज पर चलाई थी गोली

बतादें कि 29 जून को रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मशहूर शायर मुन्नवर राणा के बेटे तबरेज राणा की गाड़ी पर गोली चला दी थी. दरअसल बाइक सवार लोगों ने त्रिपुला के पेट्रोल पम्प पर दो राउं फायर की थी. दोनों गोली तबरेज राणा की गाड़ी में जाकर लगी थीं. हालांकि गोली लगने के बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए थे.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...