लखनऊ: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव हिंसा मामले में किरकिरी होने के बाद अब यूपी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. राज्य में अब तक चुनावी हिंसा के मामले में 24 FIR दर्ज हो चुकी हैं. साथ ही 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
सीओ और SHO हुए सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर (Lakhimpur) में महिला प्रत्याशी रितु सिंह (Ritu Singh) से बदसलूकी के मामले में सीओ और SHO को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं महिला प्रत्याशी का पर्चा छीनने और उसका अपहरण करने के आरोपी यश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन सबके बीच एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सीएम योगी के इशारे पर यह सारी हिंसा करवाई गई है.
सीएम योगी दे रहे गुंडागर्दी को बढ़ावा- अखिलेश
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि एसपी समर्थित प्रत्याशी के साथ गुरुवार को सरेआम अभद्रता की गई. उन्होंने कहा कि अपना नॉमिनेशन करने जा रही रितु सिंह को बीजेपी के गुंडो ने पकड़ लिया और उससे नामांकन पत्र समेत कई कीमती कागजात छीन लिए गए. अखिलेश ने आरोप लगाया कि यूपी के सीएम योगी प्रदेश में गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि रितु सिंह से छीने हुए सभी कागजात वापस लौटाए जाएं.
रेखा वर्मा के गुंडों ने किया हमला- रितु सिंह
वहीं नामांकन के वक्त अभद्रता का शिकार हुई रितु सिंह (Ritu Singh) ने कहा, ‘मैं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रही थी. तभी विरोधी प्रत्याशी रेखा वर्मा के गुंडे दौड़कर आए और मेरा पर्स छीन लिया. उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की. पुलिस वहीं मौके पर मौजूद थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने की कोशिश नहीं की.’
घटना के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर
महिला प्रत्याशी के साथ सरेराह हुई इस बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर है. लखीमपुर (Lakhimpur) जिले के डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मजिस्ट्रियल इंक्वॉयरी के गठन का आदेश दिया गया है. हम भी इस मुद्दे की जांच करके हमने भी चुनाव आयोग में डिटेल रिपोर्ट जमा की है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके यश वर्मा नाम के एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.