लखनऊ : आमतौर पर पुलिस असहाय नहीं होती है लेकिन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपने सीनियर से कॉल पर इस बात की शिकायत है कि राज्य में स्थानीय चुनावों के दौरान आदेशों को नहीं माना जा रहा है । अब अधिकारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । आपको बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव है । उसके मद्देनजर यूपी में प्रखंड चुनावों में झड़प की खबरें आ रही है ।
इस वीडियो में ईटावा जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘सर ये लोग ईट-पत्थर फेंक रहे हैं’ । एक अन्य वीडियो में पुलिस अधिकारी को भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे और सरिता भदौरिया से हाथ जोड़कर बात करते हुए सुना जा सकता है । इसमें यह सुनाई दे रहा है कि श्री धाकरे चिल्लाकर कह रहे हैं कि आप सब यह कर रहे हैं । वहीं पुलिस अधिक्षक कुमार कहते हैं कि’ सर वे मुझे थप्पड़ मार रहे हैं’ । तब भाजपा नेता ने जवाब दिया कि ‘कोई आपको थप्पड़ नहीं मार रहा है’ । पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘उन्होंने ऐसा किया है सर , जब हमने उन्हें पीछे हटने को कहा’ ।
वहीं इस मामले में स्थानीय नेता भदौरिया , जिसाक पुलिस कॉल में जिक्र किया गया था । उन्होंने पुलिस को थप्पड़ मारे जाने की बात से इनकार किया । उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां किनारे पर थी । पुलिस हमारे साथ संघर्ष कर रही थी । इस बीच हमारे जिला प्रमुख भी सड़क पर गिर गए ‘। बताया जा रहा है कि इटावा उन 17 जिलों में से एक है, जहां प्रखंड चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी ।
मीडिया से बात करते हुए इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जब भीड़ को मतदान केंद्र के पास आने से रोकने के लिए कहा गया , तो उनकी तरफ से पथराव और गोलीबारी शुरू कर दी गई । हमारे पास सभी सीसीटीवी फुटेज हैं । चुनाव खत्म होने के बाद मामले की जांच की जाएगी । जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा ।