Home / उत्तर प्रदेश / पीएम स्‍वनिधि योजना के क्रियान्‍वयन में यूपी देश में अव्‍वल

पीएम स्‍वनिधि योजना के क्रियान्‍वयन में यूपी देश में अव्‍वल

देश के टॉप तीन शहरों में लखनऊ व कानपुर शामिल

एक पहल (लखनऊ)। इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में न्‍यू अर्बन इंडिया कॉन्‍क्‍लेव के उद्धाटन पर पीएम मोदी ने मंच से एक बार फिर सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कामों को सराहा । उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से कोरोना काल में गरीबों को संबल देने वाली पीएम स्‍वनिधि योजना के क्रियान्‍वयन में उत्‍तर प्रदेश देश में प्रथम स्‍थान पर है। उन्‍होंने कहा कि जिन तीन शहरों ने इस योजना में उत्‍कृष्‍ट काम किया है। उसमें यूपी के दो शहर लखनऊ व कानपुर शामिल है। योजना के तहत यूपी के 7 लाख से अधिक स्‍ट्रीट वेंडर को इसका सीधा लाभ मिला है, जो बड़ी उपलब्धि है। पीएम ने कहा कि रेहड़ी, पटरी व ठेला कारोबारियों को सीधे बैंक से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान देश भर के स्‍ट्रीट वेंडरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा था। इनका कारोबार लगभग बंद हो गया था। दोबारा कारोबार शुरू करना इनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। ऐसे में केन्‍द्र सरकार की पीएम स्‍वनिधि योजना स्‍ट्रीट वेंडर के लिए बड़ा सहारा बनी। कोरोना काल के बाद दोबारा काम शुरू करने के लिए इस योजना के जरिए स्‍ट्रीट वेंडरों को दस हजार रुपए तक लोन दिया गया। ताकि वह दोबारा अपना काम शुरू कर सकें। लोन की प्रक्रिया को काफी आसान रखा गया। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों को एक साल के लिए 10,000 रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया गया। वेंडरों को स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने में लखनऊ व कानपुर नगर निगम के अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। कम समय मे अधिक वेंडरों का वेरिफिकेशन किया गया, ताकि अधिक से अधिक वेंडरों को इसका लाभ मिल सके।

लखनऊ व कानपुर आगे

पीएम मोदी ने स्‍ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में लखनऊ व कानपुर के स्‍थानीय निकायों की तारीफ की। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के क्रियान्‍वयन में यूपी अव्‍वल है। खासकर देश के तीन शहरों के स्‍थानीय निकायों ने इसमें उल्‍लेखनीय काम किया है। उसमें यूपी के दो शहर लखनऊ व कानपुर शामिल हैं। वहीं, यूपी केन्‍द्र सरकार की 41 योजनाओं के क्रियान्‍वयन में देश के सभी राज्‍यों में अव्‍वल है।नगर आयुक्‍त लखनऊ अजय द्विवेदी ने टवीट कर पीएम स्‍वनिधि योजना को लेकर पीएम व सीएम योगी का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि पीएम स्‍वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी व्‍यवसायियों को बड़ा वित्‍तीय संबल मिला है। मुख्‍यमंत्री के मार्गदर्शन में लखनऊ इस योजना के क्रियान्‍वयन में पूरे देश में प्रथम स्‍थान पर है।

Check Also

Adaware Review — Is Adaware Review Best for you?

Developed by cybersecurity service provider Lavasoft (formerly referred to as Ad-Aware), adaware assessment is designed ...