लखनऊ: संवाददाता, साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और महामंत्री ने आज ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुॅच कर ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से वीडियो कान्फ्रेंिसंग के ज़रिए साप्ताहिक बाज़ारो मे दुकाने लगाने वाले दुकानदारो की परेशानी को देखते हुए साप्ताहिक बाज़ारो की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की अपील की । वीडियो कान्फ्रेसिंग के ज़रिए साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष और महामंत्री से जुड़े ज़िलाधिकारी ने उन्हे आश्वस्त किया कि वो उनके ज्ञापन पर गौर करेगे ।
ज़िलाधिकारी से निवेदन से पहले साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने 5 दिन पूर्व मुख्यमंत्री आवास पहुॅच कर मुख्यमंत्री के सहायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा था। वीडियो कान्फे्रंसिंग के ज़रिए ज़िलाधिकारी के सामने साप्ताहिक बाज़ारो मे दुकाने लगाने वाले करीब 15 सौ दुकानदारो की समस्याओ से ज़िलाधिकारी को रूबरू कराने वाले साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण के अध्यक्ष वसी उल्लाह आज़ाद ने बताया कि उन्होने ज़िलाधिकारी से अग्रह किया कि कोरोना काल मे लागू किए गए आंंिशक और साप्ताहिक लाक डाउन के कारण संकट में आए दुकानदारो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए साप्ताहिक बाज़ारो की वैकल्पिक व्यवस्था करे उन्होने बताया कि अमीनाबाद मे गुरूवार को साप्ताहिक बाज़ार लगती थी शनिवार को सदर और रविवार को नख्खास में साप्ताहिक बाज़ार लगती थी दो दिनो के साप्ताहिक लाक डाउन के कारण सदर और नख्खास की साप्ताहिक बाज़ारे पूरी तरह से बन्द है और गुरूवार को साप्ताहिक बन्दी के दिन अमीनाबाद मे साप्ताहिक बाज़ार लगती थी लेकिन गुरूवार को अमीनाबाद मे साप्ताहिक बन्दी न होने के कारण साप्ताहिक बाज़ार नही लग पा रही है ।
वसी उल्ला आजाद ने बताया कि उन्होने ज़िलाधिकारी से मांग की है कि साप्ताहिक बाज़ारो के सैकड़ो दुकानदारो के हित को ध्यान मे रखतें हुए अमीनाबाद मे गुरूवार कीे मार्केट बन्दी कराए ताकि मार्केट बन्दी मे साप्ताहिक बाज़ार लग सके इसके अलावा शनिवार को सदर मे लगने वाली बाज़ार के दिन को बदल कर शुक्रवार किया जाए और रविवार को नख्खास मे लगने वाली बाज़ार का दिन सोमवार किया जाए ताकि साप्ताहिक बाज़ारो मे दुकाने लगाने वाले सैकड़ो दुकानदारो का कारोबार शुरू हो सके। वसी उल्ला आज़ाद ने कहा कि ज़िलाधिकारी ने उन्हे आश्वस्त किया है कि उनकी मांग पर वो गौर करेगे।
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्लाह आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना का कहना है कि अगर उन्हे बाज़ारे लगाने के लिए वैकल्पिक दिनो की इजाज़त दे दी जाएगी तो दुकानदार कोविड 19 गाईड लाईन का पालन करते हुए पूरी सर्तकता के साथ साप्ताहिक बाज़ारो मे अपनी दुकाने लगाएगे । उनका कहना है कि इन्सान के सामने तब सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है जब उसका कारोबार बन्द हो जाता है और साप्ताहिक बाज़ारो से जुड़े दुकानदारो का कारोबार लम्बे समय से बन्द है ऐसे हालात में सरकार और ज़िला प्रशासन से उन्हे उम्मीद है कि दुकानदारो के हित के लिए वैकल्पिक व्यवस्था अवश्य की जाएगी।