लखनऊ: योगी सरकार ने किसानों पर फोकस किया है। गन्ना भुगतान में योगी सरकार के नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकार ने चार साल में एक लाख चालीस हजार करोड का भुगतान किया है। अधिकारियों का दावा है कि 2007 से 2017 तक जितना भुगतान हुआ, उतना योगी सरकार ने सिर्फ 4 साल में कर दिखाया है। बताया जा रहा है कि चीनी एक्सपोर्ट बंद होने के बाद भी गन्ने का भुगतान किया जाता रहा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में भी चीनी मिल बंद नहीं हुई, इससे भी किसानों को फायदा हुआ।
चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार का फोकस किसानों को मनाने में लगा है। किसानों का इस साल जून माह में रिकार्ड गन्ना भुगतान किया गया है। पिछले चार वर्षों में इतना भुगतान जून में इससे पहले कभी नहीं किया गया। इस साल जून में माह में 75 फीसदी गन्ना भुगतान कर दिया गया है।
गन्ना विभाग अपनी उपलब्धि गिना रहा है। प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाए। इसी वजह से लगातार अफसर बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने एक बैठक में भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों को नोटिस जारी कर दिया था। नतीजा यह हुआ कि जून 2021 में अब तक का सबसे ज्यादा भुगतान हो गया। 2017-18 से अभी तक इतना भुगतान कभी नहीं किया गया।
जून के अंत तक भुगतान अस्सी फीसदी होने का अनुमान गन्ना अधिकारी ने लगाया है। जिला गन्ना अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर लगातार फोकस है। यह चुनावी वर्ष की वजह से नहीं बल्कि किसानों को प्राथमिकता की वजह से संभव हो सका। उन्होंने कहा कि किसानों का अन्य गन्ना बकाया भुगतान भी जल्द करवाने के लिए चीनी मिलों पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है।