Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी / अवैध मार्फीन के साथ 2 लोग गिरफ्तार

अवैध मार्फीन के साथ 2 लोग गिरफ्तार

बाराबंकी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने की कड़ी में बाराबंकी पुलिस की थाना जैदपुर पुलिस टीम को आज सफलता हासिल हुई। थाना प्रभारी जैदपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 2 लोगों के पास से 200 ग्राम मार्फीन बरामद की। गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्गण बाराबंकी जनपद के ही हैं।

गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों में से एक मो० कलीम पुत्र मो० जमाल निवासी काशीराम कॉलोनी, सिद्धौर रोड कस्बा वा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी तथा दूसरा अभियुक्त मो० सूफियान पुत्र मो० रियाज़ निवासी टिकरा उस्मां थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी का निवासी है।

इन दोनों लोगों को जैदपुर थानाक्षेत्र के वैशपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 200 ग्राम मार्फीन बरामद हुई जिसके बाद दोनो पर थाना जैदपुर पर मु०अ०सं 261/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त, मो० कलीम व मो० सूफियान

थाना प्रभारी जैदपुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी वा समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज की गई बरामदगी व कार्रवाई भी उसी क्रम का एक हिस्सा है।

Check Also

डा० टटोला नब्ज़ पकड़कर बता देते हैं मर्ज़

जब डॉक्टर साहब ने नाड़ी पकड़ी तो मुझे जरा भी नहीं लगा था कि वह ...