बच्चों की जिंदगी से खेलने वाले भ्रष्टाचारियों की जगह मंत्रालय और सचिवालय नहीं, बल्कि जेल है – संजय सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए चिकित्सीय उपकरण के खरीद में हुए घोटालों को आम आदमी पार्टी इतनी आसानी से छोड़ना नहीं चाहती। यही कारण है कि ’आप’ के राज्यसभा सांसद तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का मन बनाते हुए तहरीर तक दे दी है।
राजधानी लखनऊ के थाना हज़रतगंज में तहरीर देने के बाद पार्टी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने वाले ऐसे भ्रष्टाचारियों की जगह मंत्रालय और सचिवालय नहीं, बल्कि जेल है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी दी हुई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट जाएंगे।
क्या है चिकित्सीय उपकरण का मामला?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के नाम पर प्रदेश भर में बन रहे विशेष वार्डो के लिए चिकित्सकीय उपकरण खरीद में करोड़ों के घोटाले हुए हैं।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से उपकरणों को पांच गुना अधिक क़ीमत देकर ख़रीदा गया है। श्री सिंह ने कहा कि इस उपकरण ख़रीद घोटाले में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री से लेकर चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव आलोक कुमार तथा कई डाक्टर्स भी शामिल हैं।
मीडिया के सामने रखे घोटाले के सबूत
मीडिया के सामने खरीद घोटाले के सबूत पेश करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ज़्यादा नहीं बस छह महीने बाद जब उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी सत्ता में आयेगी तो बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ये सारे भ्रष्टाचारी जेल में होंगे।
लोकायुक्त से जल्द करेंगे शिकायत
संजय सिंह ने कहा कि आदित्यनाथ के मंत्री और अधिकारी घोटाले का कोई मौका चूकना नहीं चाहते और हमारी पार्टी उन्हें आसानी से छोड़ना नहीं चाहती। जल्द ही लोकायुक्त से भी इस मामले की शिकायत करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता एवं लखनऊ के जिला अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी के साथ हरिशंकर पांडेय ने यह तहरीर खुद कोतवाली जाकर दी है।